सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दी अंतरिम जमानत; क्या होंगी शर्तें? ट्रायल कोर्ट करेगा तय
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दी अंतरिम जमानत; क्या होंगी शर्तें? ट्रायल कोर्ट करेगा तय

Azam Khan Bail: आज फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आजम खान की जमानत की क्या शर्तें होगीं, ये ट्रायल कोर्ट तय करेगा और सामान्य जमानत के लिए आजम को समुचित को समुचित और सक्षम अदालत में दो हफ्ते के अंदर अर्जी लगानी होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को दी अंतरिम जमानत; क्या होंगी शर्तें? ट्रायल कोर्ट करेगा तय

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अंतरिम जमानत मिल गई है. आज फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आजम खान की जमानत की क्या शर्तें होगीं, ये ट्रायल कोर्ट तय करेगा और सामान्य जमानत के लिए आजम को समुचित को समुचित और सक्षम अदालत में दो हफ्ते के अंदर अर्जी लगानी होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी साफ किया है कि ट्रायल कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने तक अंतरिम आदेश लागू रहेगा. आजम खान को ट्रायल कोर्ट से अब तक 88 मामलों में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन 89वें मामले में जमनत  को लेकर ट्रायल शुरू होना था. अब सुप्रीम कोर्ट अपने आइनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए अंतरिम जमानत दे दी. 

ये भी पढ़ें: ज्ञानव्यापी मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर लगी रोक, अब सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

गौरतब है कि 80 से ज्यादा मामलों में आजम खान पिछले करीब 26 महीने से सीतापुर जेल में कैद की जिंदगी गुजार रहे हैं. आजम खान के वकीलों का कहना है कि अब तक ये होता आ रहा था कि जैसे ही आजम खान को एक केस में जमानत मिलती थी, तो दूसरा केस उनके खिलाफ दर्ज हो जाता था, इसलिए आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news