Gyanvapi Mosque Case in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में कमेटी ने कहा है कि 1991 में दाखिल किए गए ऑरिजिनलसूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है, लेकिन इस मामले को बाईपास करने के लिए 2021 दूसरी याचिका दाखिल की गई.
Trending Photos
)
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अगले रोज 1 बजे होगी. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की सदारत वाली पीठ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की अर्जी पर सुनवाई करेगी.
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में कमेटी ने कहा है कि 1991 में दाखिल किए गए ऑरिजिनलसूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है, लेकिन इस मामले को बाईपास करने के लिए 2021 दूसरी याचिका दाखिल की गई और इस मामले में दोनों अर्जी प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 के खिलाफ हैं.
वहीं, दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चला सर्वे भी पूरा हो गया है. अब कोर्ट में इस सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी. एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ 52 लोगों की टीम ने तहखाने के चारों कमरों सर्वेक्षण किया. इस दौरान पूरे अभियान की वीडियोग्राफी की गई. टीम ने दीवारों की बनावट से लेकर खंभों तक की वीडियोग्राफी की.
Zee Salaam Live TV: