PM सुरक्षा चूक मामले में SC आज सुनाएगा फैसला, जानिए पिछली सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा था
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1068509

PM सुरक्षा चूक मामले में SC आज सुनाएगा फैसला, जानिए पिछली सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा था

PM Narendra Modi Security Breach: 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले उस समय फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट के लिए फंसा रहना पड़ा था जब वह फिरोजपुर जा रहे थे और रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था. 

PM सुरक्षा चूक मामले में SC आज सुनाएगा फैसला, जानिए पिछली सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा था

नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा के चूक के मामले में फैसला सुनाएगा. इससे पहले 10 जनवरी को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला महफूज़ कर लिया था.

10 जनवरी को सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि  पीएम की सुरक्षा में चूक की हाई लेवल जांच होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पीएम की सुरक्षा खामियों की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा कराई जाएगी. साथ-साथ कोर्ट ने केंद्र और पंजाब दोनों की जांच पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने ये भी कहा था कि "हम प्रधानमंत्री के सुरक्षा उल्लंघन को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Video: कांग्रेस आलाकमान को सिद्धू ने फिर दिखाई आंख, CM की दावेदारी पर छोड़ा शिगूफा

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक र‍िटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित करने को कहा था. वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने समिति में चंडीगढ़ के डीजीपी, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है.

गौरतलब है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले उस समय फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट के लिए फंसा रहना पड़ा था जब वह फिरोजपुर जा रहे थे और रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था. इल दौरान 15-20 मिनट इंतजार करने के बावजूद जब सूरते हाल नहीं सुधरी तो पीएम मोदी के काफिले को वापस लौटना पड़ा था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;