Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1095690

IPL Mega Auction 2022 की चौंका देने वाली बातें, इन दिग्गजों को हुआ नुकसान और फायदा

IPL Mega Auction 2022: RCB के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल को अब तक RCB से 20 लाख रुपये मिलते थे लेकिन इस बार बोली में उन्हें राजस्थान रॉयल ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

File Photo
File Photo

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल-2022 के लिए नीलामी जारी है. नीलामी के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को नुकसान तो कई को फायदा भी. ऑक्शन के दौरान कई ऐसी बातें देखने को मिल रही हैं जो बेहद दिलचस्प और हैरान कर देनी वाली हैं. इस खबर में हम उन्हीं प्वाइंट्स पर नजर डालने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर खेल प्रेमी हैरान हैं. 

यह भी देखिए: IPL 2022 Mega Auction: राजस्थान के हुए Ashwin: पुरानी तस्वीर होने लगी वायरल, सहवाग ने भी ट्वीट कर ली चुटकी

सबसे पहली बात तो यह कि मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को पहले दिन कोई खरीदार ही नहीं मिला. पिछले साल आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था. 
➤ तूफानी बल्लेबाज़ मनीष पांडे की वेल्यू में भारी गिरावट देखने को मिली है. उन्हें करीब 58 फीसद का नुकसान उठाना पड़ा. मनीष पांडे पहले हैदराबाद के लिए खेलते थे जहां से उन्हें 11 करोड़ रुपये मिलते थे. इस बार की बोली में उन्हें सिर्फ 4.60 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा है. मनीष पांडे पर कई बार आरोप लगे हैं कि खुद के लिए खेलते हैं. 
➤ 2021 तक कोलकाता के लिए खेलने वाले नीतीश राणा को 40 लाख रुपये मिलते थे लेकिन इस बार उन्हें फिर से कोलकाता ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. 
➤ RCB के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल को अब तक RCB से 20 लाख रुपये मिलते थे लेकिन इस बार बोली में उन्हें राजस्थान रॉयल ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 
➤ दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर दिल्ली के लिए 7 करोड़ रुपये में खेलते लेकिन इस बार उन्हें केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 
➤ हैदराबाद को एक बार खिताब जिताने वाले तूफानी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हैदराबाद की तरफ से खेलने पर उन्हें 12.50 करोड़ रुपये मिलते थे. लेकिन इस बार की बोली में दिल्ली ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 
➤ चेन्नई के लिए महज़ 1.60 करोड़ रुपये में खेलने वाले डूप्लेसिस को इस बार RCB ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. 
➤ साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस बार पंजाब ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले वो दिल्ली के लिए खेलते थे, जिसके उन्हें 4.20 करोड़ रुपये मिलते थे.
➤ कोलकाता के लिए 15.50 करोड़ रुपये में खेलने वाले पैट कमिंस को इस बार फिर केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

Add Zee News as a Preferred Source

ZEE SALAAM LIVE TV

About the Author

TAGS

Trending news