Gyanvapi Mosque: जानकारी के मुताबिक, मस्जिद परिसर में मौजूद कमरों के साथ ही जहां नमाज होती है, उस जगह का भी सर्वे किया गया. सभी अहम स्थलों का सर्वे पूरा कर लिया गया है.
Trending Photos
)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणासी में ज्ञानवापी मस्जिद का दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया है. अब कागजी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मस्जिद परिसर में मौजूद कमरों के साथ ही जहां नमाज होती है, उस जगह का भी सर्वे किया गया. सभी अहम स्थलों का सर्वे पूरा कर लिया गया है.
इससे पहले ज्ञानवापी सर्वे पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि आज दूसरे दिन कमीशन का सर्वे जारी है. कमीशन के सभी सदस्य अंदर जा चुके हैं और प्रकिया शुरू हो गई है. सुरक्षा आज बढ़ाई गई है और लोगों को दर्शन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या लड़के जानते हैं, लड़कियों को पीरियड्स में क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है?
जानकारी के मुताबिक, आज चौथा ताला खोला गया है. जिस दरवाजे का यह ताला खोला गया है वो दरवाजा ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पश्चिमी दीवार पर है. यह दरवाजा साढ़े तीन फीट का दरवाजा है, जिसके जरिए गुंबद तक जाया जा सकता है. आज ठीक आठ बजे से सर्वे से काम शुरू हो गया है.
बाताया जा रहा है कि आज ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों का भी सर्वे हो सकता है. इसके अलावा ये भी अंदाजा लगाया है कि मस्जिद के जिस हिस्से को मंदिर का भाग माना जा रहा है, उस हिस्से का भा सर्वे होगा.
Zee Salaam Live TV: