ZEE Media से हुई बातचीत में सुशांत के वालिद केके सिंह ने कहा है, 'रिया मेरे बेटे को लंबे वक्त से ज़हर दे रही थी, वह मेरे बेटे की कातिल है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले सुशांत के वालिद (पिता) केके सिंह (KK Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रिया उनके बेटे को लंबे वक्त से ज़हर दे रही थीं. रिया उनके बेटे की कातिला (कातिल) है. साथ ही सुशांत के वालिद ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
ZEE Media से हुई बातचीत में सुशांत के वालिद केके सिंह ने कहा है, 'रिया मेरे बेटे को लंबे वक्त से ज़हर दे रही थी, वह मेरे बेटे की कातिल है.' सुशांत के पिता के इस बयान के बाद अब यह पूरा केस यूटर्न लेता नज़र आ रहा है.
बता दें कि हाल ही ईडी के लेटर में बताया गया है कि रिया ड्रग्स लेती थी. ड्रग्स खरीदने का भी रिया काम करती थी. सुशांत की चाय, कॉफी और पानी में सीबीडी ऑयल नाम का ड्रग्स देती थी. साथ ही रिया ड्रग्स खरीदने का भी करती थी.
इस खुलासे के बाद CBI के साथ अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम भी एक्शन में आ चुकी है और रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले को लेकर अब एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी हो चुकी है. इस ऑपरेशन की निगरानी डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा की कयादत में NCB की टीम करेगी. दिल्ली की 3 मेंबरी टीम जुमा को मुंबई के लिए रवाना होगी.
Zee Salaam LIVE TV