सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, मरकज़ी हुकूमत ने दी मंज़ूरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam723618

सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, मरकज़ी हुकूमत ने दी मंज़ूरी

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार ने CBI जांच की सिफारिश की है. मरकज़ ने इसे मंज़ूर करने का फैसला लिया है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पिछले काफी दिनों से बहस का मौज़ू बने बॉलीवुड अदाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच अब सीबीआई करेगी. ये मांग लगातार की जा रही थी और बिहार हुकूमत ने इसकी सिफारिश मकरज़ी हुकूमत से की थी. अब बिहार हुकूमत की सीबीआई जांच की सिफारिश को मरकज़ी हुकूमत ने मंजूरी दे दी है. मरकज़ी हुकूमत की जानिब से जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गई है. 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार ने CBI जांच की सिफारिश की है. मरकज़ ने इसे मंज़ूर करने का फैसला लिया है. इसलिए, इस ट्रांसफर अर्ज़ी पर समाअत ज़रूरी नहीं है.

वहीं रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने कहा कि हमारी अर्ज़ी देखिए. हमने बिहार में दर्ज FIR में जांच पर रोक की भी मांग की है. सुशांत के वालिद के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के पिता भी यही चाहते हैं, इस पूरे मामले को सीबीआई को दिया जाना चाहिए.

रिया के वकील श्याम दीवान ने आगे कहा कि बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए. इस मामले में मुंबई पुलिस पहले से ही जांच कर रही है, इस मामले में कुल 56 गवाह है.

सुंशात सिंह राजपूत मामले में लगातार अलग-अलग कहानियां सामने आती रही है. सुशांत के वालिद ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और वो इस मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं. हालांकि महाराष्ट्र हुकूमत इस मामले में अपनी पुलिस से मुतमईन थी और वो सीबीआई जांच से इंकार कर रही थी. 

इस सबके बीच अब मरकजी हुकूमत की जानिब से सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी गई है ऐसे में उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले की तह तक जाएगी और हकीकत सामने आएगी. क्योंकि अब तके जो जांच मुंबई पुलिस के ज़रिए की गई है उसको लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे थे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;