नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) ने सिल्वर जीत एक तारीख रकाम की है. रवि कुमार दहिया की इस कामयाबी पर आज उन्हें पूरा मुल्क दाद दे रहा है. वज़ीरे आज़म से लेकर सद्रे हिंद तक तारीफ कर रहे हैं. वहीं, पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) की इस तारीखी पल को देख कर फिलहाल जेल में बंद और मुल्क के लिए मेडल जीत चुके सुशील कुमार के भी आंसू छलक उठे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याद रहे कि सुशील कुमार सागर धनखड़ कत्ल केस में मुल्जिम हैं औरऔर वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. बाताया जा रहा है कि ओलिंपिक में कुश्ती के 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में जब रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) को हार मिली तो ये देख कर जेल में बंद सुशील कुमा काफी जज़बाती हो गए और दुखी नज़र आने लगे.


ये भी पढ़ें: रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में जीता सिल्वर, फाइल में रूसी पहलवाल से हारे


गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के बेहतरीन दांव पेच सीखे थे.  रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dhaia) को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान को फ़ोन करके दी मुबारकबाद, कही ये बात


 


फिलहाल जेल में बंद  सुशील कुमा भी भारत के लिए कुश्ती में मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है. इसके अलावा,  साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलिंपिक खेलों में सुशील ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.


Zee Salaam Live TV: