बता दें कि दूसरी बार छत्तीसगढ़ को सबसे साफ सूबे का दर्जा मिला है. इससे पहले 2019 में भी सूबे ने सबसे साफ सूबों की फहरिस्त में पहला मकाम हासिल किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: सफाई सर्वे 2020 के100 सूबों की कैटेगरी में छत्तीसगढ़ देश का सबसे साफ सूबा चुना गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को लगातार चौथी बार मुल्क के सबसे साफ शहर का तमगा मिला है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा. मरकज़ी वज़ीर हरदीप पुरी ने इसका ऐलान किया.
बता दें कि दूसरी बार छत्तीसगढ़ को सबसे साफ सूबे का दर्जा मिला है. इससे पहले 2019 में भी सूबे ने सबसे साफ सूबों की फहरिस्त में पहला मकाम हासिल किया था. सीएम बघेल ने कहा कि 4296 शहरों में 14 शहर छत्तीसगढ़ के आए हैं. इन शहरों को स्वच्छता के लिए ऐज़ाज़ मिला है. बघेल ने कहा कि मैं सभी नगर निगम के मेयर्स, कमिश्नर और मुलाज़िमीन को मुबारकबाद देता हूं.
25 हजार आबादी वाले शहरों में पाटन सबसे साफ जबकि जसपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली कैटेगरी में बाजी मारी है. 50 हज़ार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की फहरिस्त में शामिल हुआ है. 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर सबसे साफ शहरों की फहरिस्त में है.
Zee Salaam Live TV