Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam731916

सफाई सर्वे 2020: उत्तर प्रदेश का सबसे साफ शहर बना नोएडा, मुल्कभर में रहा 25वें मकाम पर

सफाई सर्वे में नोएडा ने पिछले 2 सालों के दौरान लंबी छलांग लगाई है. इस बात अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2018 में नोएडा की रैंक 324 थी.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नोएडा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जाने वाले साला सफाई सर्वे में उत्तर प्रदेश के अंदर नोएडा को पहला मकाम हासिल हुआ है. साथ ही मुल्कभर की बात करें तो नोएडा को 25वां मकाम हासिल हुआ है. नोएडा ने इस साल 6000 हज़ार नंबरों में से 4403.22 नंबर हासिल किए हैं. 

सफाई सर्वे में नोएडा ने पिछले 2 सालों के दौरान लंबी छलांग लगाई है. इस बात अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2018 में नोएडा की रैंक 324 थी. जिसमें पिछले साल 2019 में थोड़ा सुधार हुआ और नोएडा 150वें मकाम पर आया था. इस साल ज़बरदस्त बेहतरी करते हुए नोएडा ने मुल्क भर में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में 25वां मकाम हासिल किया है. सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो नोएडा सूबे में पहले मकाम पर रहा है. 

इस साल कूड़ा उठाने के लिए भी नोएडा को 3 स्टार रेटिंग दी गई थी. ओपन डिफेकेशन फ्री रैंक में शहर को डबल प्लस रैंक हासिल हुई है. इन सब पैमानों की बुनियाद पर नोएडा की सफाई रैंकिंग सुधार होकर यहां तक पहुंच गई है. बता दें कि सफाई सर्वे हर साल 6000 नंबरों के लिए किया जाता है. नोएडा को 4403.22 नंबर मिले हैं. इस बार शहर के 1,40,210 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया था.

Add Zee News as a Preferred Source

दूसरी जानिब गाजियाबाद इस साल सर्वे में पिछड़ गया है. गाज़ियाबाद ने इस साल 19वां मकाम हासिल किया है. जबकि पिछले साल गाज़ियाबाद की 12वीं रैंक पर था. छोटे शहरों की बात करें बात करें तो नॉर्थ ज़ोन में मुरादनगर ने पहली पोज़ीशन हासिल की है. इससे पिछले साल भी मुरादनगर नगर पालिका नॉर्थ जोन में पहले नंबर पर रही थी.

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news