Syria-lebanon border:सीरियाई और लेबनानी सुरक्षा अफसरों ने हाल की हुई घटनाओं और तनाव को कम करने के लिए सीरियाई-लेबनानी क्रासिंग को बंद कर दिया है, जिसका ऐलान सोमवार को किया गया है.
Trending Photos
)
Syria-lebanon border: सीरियाई और लेबनानी सुरक्षा अफसरों ने दोनों देशों के तनाव को रोकने के लिए एक अहम ऐलान किया है. लेबनान ने अपने देश के ईस्ट और नॉर्थ में सीरिया के साथ अवैध सीमा चौकियों को बंद कर दिया है. लेबनान की सरकारी नेशनल समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि बुधवार यानी की 20 मार्च को लेबनानी सेना ने सीरियाई समूहों की इलाके से वापसी करने के बाद हौश अल-सैय्यद अली के सीमावर्ती गांव में प्रवेश कर लिया है.
सेना के मार्गदर्शन निदेशालय( Guidance Diresctorate) ने एक बयान में कहा, "अब के हालातों में बॉडर्र की निगरानी और सुरक्षा करने ,घुसपैठ और तस्करी की गतिविधियों को रोकने के कोशिश से सेना ने अवैध क्रॉसिंग को बंद कर दिया है. इनमें अल-कसर-हर्मेल इलाके में मतलाबा, साथ ही मशारी अल-का-बालबेक इलाके में अल-फतहा, अल मारविया और शेहेट अल-हजेरी शामिल हैं."
हरमेल पर ज्यादा सैन्य तैनात
लेबनान की सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट कर यह भी बताया है कि उसने लेबनान-सीरियाई सीमा के पास हरमेल इलाके में अपने ज्यादातर सैनिकों को तैनात किया है. एक लेबनानी सैन्य के हवाले से सिन्हुआ को बताया गया है कि सेना की इंजीनियरिंग इकाइयां हौश अल-सैय्यद अली और उसके आसपास के इलाकों से हाल की हुई झड़पों के निशान और अन्य बाधाओं को हटाने के लिए काम कर रही हैं.
सीमा पर हुई घटनाओं में 7 लोगों की मौत
17 मार्च को सीरियाई और लेबनानी रक्षा अफसरों ने तनाव कम करने और बॉडर्र के इलाकें में आगे की दुश्मनी को रोकने के लिए दोनों देशों की साझा सीमा पर युद्धविराम समझौते का ऐलान किया. स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक लेबनान-सीरियाई सीमा पर हाल की घटनाओं के वजह से सात लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हो गए.
तस्करों को रोकने के लिए कैंपेन
लेबनान-सीरियाई सीमा लंबे समय से बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए एक सेंटर रहा है. सीरिया के जनरल सुरक्षा बलों ने दोनों देशों के बीच सीमा की सुरक्षा बने रहने की कोशिशों के तहत होम्स के पश्चिमी ग्रामीण इलाकों में तस्करों और पूर्व शासन के अवशेषों पर नकेल कसने के लिए व्यापक कैंपेन शुरू किए हैं.