Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1020975

पिछले मैचों में Team India को क्यों करना पड़ा हार का सामना, रोहित शर्मा ने बताया

ICC T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 66 रन से मिली जीत में 74 रन की पारी खेलने वाले रोहित का इशारा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की ओर था.

Rohit Sharma and Virat Kohli, File Photo
Rohit Sharma and Virat Kohli, File Photo

दुबई: भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कुबूल किया कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे वक्त घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान की वजह से ऐसा होता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 66 रन से मिली जीत में 74 रन की पारी खेलने वाले रोहित का इशारा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की ओर था. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इस मैच में रवैया अलग था. काश की पहले दो मैचों में भी हम ऐसा खेल पाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लंबे वक्त से घर से बाहर रहने पर ऐसा होता है. कई बार फैसले गलत हो जाते हैं और पहले दो मैचों में भी यही हुआ.'

ये भी पढ़ें: IND vs AFG T20 WT: विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, बोले- सेमीफाइनल की उम्मीद अभी बाकी

Add Zee News as a Preferred Source

रोहित ने कहा, 'आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है और हम इतनी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो सही फैसले लेने होते हैं.' उन्होंने कहा, 'आपको यह यकीनी करना होता है कि दिमागी तौर पर आप तरोताजा रहें. यही वजह है कि हम कुछ अच्छे फैसले नहीं ले सकें. बहुत क्रिकेट खेलने पर ऐसी चीजें होती है. कई बार खेल से अलग होकर मानसिक रूप से तरोताजा होना पड़ता है.'

ये भी पढ़ें: ICC ने इंग्लैंड के इस अंपायर को T20 World Cup से किया बाहर, कर डाली थी यह बड़ी गलती

उन्होंने कहा, 'लेकिन जब आप विश्व कप खेल रहे हैं तो फोकस उसी पर होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि क्या करना है और क्या नहीं.' रोहित ने यह भी कहा कि दो खराब मैचों से टीम खराब नहीं हो जाती. उन्होंने कहा, 'दो मैचों में हम अच्छा खेल नहीं सके लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि हम रातोरात खराब खिलाड़ी हो गए. इसके यह मायने नहीं है कि सभी खिलाड़ी और खेल को चलाने वाले बेकार है. आप आत्ममंथन करके वापसी करते हैं और हमने यही किया.' उन्होंने कहा, 'ऐसे हालात में आपको बेखौफ रहना होता है और बाहर क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देना होता है. हमारी टीम बहुत अच्छी है जो बस दो मैचों में अच्छा नहीं खेल सकी.'
(इनपुट भाषा)

Zee Salaam Live TV:

TAGS

Trending news