दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021  (T-20 World Cup 2021) का टूर्नामेंट यूएई और ओमान में जारी है. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा. आम तौर पर क्रिकेट की दुनिया में ऐसी चीजें होती रहती हैं, जिनपर पर यकीन करना कभी-कभी आसान नहीं होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पिछले रोज़, आयरलैंड और नामीबिया के बीच मैच जारी था. इसी दौरान, आयरलैंड के एक बल्लेबाज़ ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार रनआउट होने से बच गया. यह आयरलैंड की पारी के आखिरी ओवर का वाकया है, जहां नामीबिया की ओर से डेविड वीजे गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की लास्ट बॉल पर आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह ने शॉट खेला ओर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। यहां बॉलर वीजे ने फील्डिंग की और स्टम्प की तरफ गेंद फेंक दी. यहां विकेटकीपर गेंद को पकड़ नहीं सका था.



ये भी पढ़ें: T-20 World Cup: क्या धोनी के मेंटर बनने से रवि शास्त्री पर दवाब होगा, दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने क्या खुलासा


इसके बाद गेंद बाउंड्री की तरफ चली गई. यहां किसी दूसरे फील्डर ने गेंद पकड़ी और दोबारा कीपर की तरफ बढ़ाया. किपर यहां एक बार फिर बल्लेबाज को आउट करने में नाकाम हो गया और यहीं. बल्लेबाज को फिर एक रन हासिल करने का मौका मिल गया. बल्लेबाज़ यहां दूसरी बार आउट होने से बाल-बाल बच गया था. हैरत सो इस वक्त हो गई, जब कीपर ने इस बार रनआउट नहीं कर पाने के बाद गैंद को दूसरी तरफ फेंका. 


ये भी पढ़ें: Malaika Arora Birthday: स्कूल में दबंगई करने से आईटम गर्ल बनने तक, जानिए Malaika Arora के बारे में सब कुछ


इस तरह एक बार फिर बल्लेबाज को रन लेने का मौका मिल गया और यहां दो फील्डर भी बल्लेबाज को आउट करने में नाकाम रहे. इस तरह आयरलैंड के बल्लेबाज़ को एक गेंद पर तीन रन मिल गई. हालांकि इस मैच में नामीबिया ने जीत हासिल करके सुपर 12 स्टेज में जगह बनाई और आयरलैंड का मज़ा चखना पड़ा.


Zee Salaam Live TV: