तब्लीगी जमात के खिलाफ मुल्कभर में दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं: जमीयत उलेमाए हिंद
जमीयत उलमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी ने तब्लीगी जमात से मुतअल्लिक मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का इस्तकबाल किया
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले से सुर्खियों में आई तब्लीगी जमात के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के रद्देअमल के बाद मुसलमानों की सबसे बड़ी तंज़ीमों में से एक जमीयत उलेमा ए हिन्द (महमूद मदनी ग्रुप) ने मांग की है कि कोरोना मामले में तब्लीगी जमात के खिलाफ दर्ज किए गए मुक़दमे वापस लिए जाए. साथ ही जिनको जेलों में बंद किया गया है उनको मुनासिब मुआवज़ा दिया जाए.
जमीयत उलमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी ने तब्लीगी जमात से मुतअल्लिक मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का इस्तकबाल किया और इन सब की रिहाई की मांग की है जो लोग लंबे वक्त तक कैद में बंद रखे गए हैं उनकी दिमागी, जिस्मानी हिरासानी की गई उनके लिए मुनासिब मुआवज़े का इंतेज़ाम किया जाए.
Zee Salaam LIVE TV
More Stories