कोरोना से ठीक हुए तबलीगी जमात के एक मेंबर का बयान,दो बार प्लाज्मा दान किया ज़रूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा
Advertisement

कोरोना से ठीक हुए तबलीगी जमात के एक मेंबर का बयान,दो बार प्लाज्मा दान किया ज़रूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा

अरशद महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने कोविड-19 सेंटर के बारे में बताया कि डॉक्टर दिन में तीन बार चेकअप करते हैं. स्टाफ बहुत अच्छी तरह देखभाल करता है. मुझे यहां घर जैसा ही महसूस हुआ

कोरोना से ठीक हुए तबलीगी जमात के एक मेंबर का बयान,दो बार प्लाज्मा दान किया ज़रूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा

झज्जर: हरियाणा के तबलीगी जमात के मेंबर का बयान सामने आया. अरशद अहमद नाम के इस जमाती ने कहा कि मैं करोना के मरीजों के लिए दो बार प्लाज्मा डोनेट कर चुका हूं. अगर ज़रूरत पड़ी तो 10 बार करूंगा. अरशद अहमद को हरियाणा के झज्जर के एम्स के डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया था. अरशद कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

अरशद महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने कोविड-19 सेंटर के बारे में बताया कि डॉक्टर दिन में तीन बार चेकअप करते हैं. स्टाफ बहुत अच्छी तरह देखभाल करता है. मुझे यहां घर जैसा ही महसूस हुआ. डॉक्टरों ने यहां दिन में तीन बार हमारा चेकअप किया. अरशद ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को हुकूमत की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. हम सभी को अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए.

रमजान के पाक महीने में इबादत को लेकर अरशद ने कहा कि हमें हर हाल में को-ऑपरेट करना चाहिए. लॉकडाउन के दौरान हम रमजान की दुआ घरों में ही करें, मस्जिद नहीं जाएं. मैंने अब तक दो बार COVID19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया है. अगर मुझे इसे 10 बार डोनेट करने की ज़रूरत पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा.

गौरतलब है मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकजी मस्जिद में तब्लीगी जमात का मज़हबी प्रोग्राम हुआ था. इसमें देश और दुनिया से करीब पांच हजार जमाती शामिल हुए थे. मुल्क के 24 से ज्यादा रियासतों से जमाती इस प्रोग्राम में पहुंचे थे. इनमें से बहुत से जमातियों के टेस्ट पॉजिटिव आए थे.

Trending news