दिल्ली पुलिस की हिरासत में ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, होगी पूछताछ
Advertisement

दिल्ली पुलिस की हिरासत में ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, होगी पूछताछ

 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम के खिलाफ सबूत मिले थे जिसके बाद उसको हिरासत में ले लिया है

दिल्ली पुलिस की हिरासत में ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम, होगी पूछताछ

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम के खिलाफ सबूत मिले थे जिसमें उसका दिल्ली तशद्दुद में हाथ होने का शक जताया जा रहा था. सबूत मिलने के बाद से ही दिल्ली पुलिस शाह आलम की तलाश में जुटी हुई थी.

गौरतलब है कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश के बाद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है. ताहिर हुसैन के साथ की गई पूछताछ में कई बातों का खुलासा है. शाह आलम पर दिल्ली के चांदबाग में लोगों को भड़काने और तशद्दुद फैलाने का इल्ज़ाम है. इसके साथ ही पुलिस आई बी मुलाज़िम अंकित शर्मा के केस पर भी पूछताछ करेगी.

ताहिर हुसैन पर शुमाल मश्रिकी दिल्ली में 24 फरवरी को हुए तशद्दुद के दौरान आईबी मुलाज़िम अंकित शर्मा के क़त्ल का भी इल्ज़ाम है. दिल्ली तशद्दुद के मामले में ताहिर हुसैन को जुमे को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. इस बीच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मुस्तफाबाद में चार लोगों ने ताहिर हुसैन की मदद की थी.

Trending news