COVID19:मुल्क के अलग अलग सूबों में शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam673216

COVID19:मुल्क के अलग अलग सूबों में शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल

मध्य प्रदेश और जम्मू्-कश्मीर से आई खूबसूरत तस्वीर, रिवाज़ों में रखा जा रहा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल

COVID19:मुल्क के अलग अलग सूबों में शादी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल

मनीष पुरोहित/मंदसौर: कोरोना के खौफ से सब लोग डरे हुए हैं. इस खौफनाक वायरस से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग और ज़रूरी एहतियात भी बरत रहे हैं. इस बीच मुल्क के अलग अलग रियासतों से शादी समारोह की ख़बरें सामने आ रही हैं. इस कोरोना के चलते शादी के प्रोग्राम में शामिल होने वाले और इस खूबसूरत वक्त के गवाह बनने वाले मेहमान ही लिस्ट से गायब हो चुके हैं

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक शादी बड़े ही साधारण तरीके से पूरी कराई गई. इस शादी के दौरान ना बैंड बाजा बजा और ना ही घोड़ी पर चढ़े दूल्हे की बारात निकाली गई. मेहमान तो दूर दूर तक नज़र नहीं आए. मह दूल्हा और दुल्हन के कुनबे में से कुछ लोग ही शादी में शामिल रहे. जिसमें पूरे प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल ख्याल रखा गया. दूल्हा-दुल्हन पंडित समेत सभी मेहमानों ने मास्क पहने हुए थे. ये शादी 9 अप्रैल को धूमधाम से होनी था लेकिन कोरोना के चलते अब डीएम से परमिशन लेकर अक्षय तृतीया पर पूरी कराई गई.

गौरतलब है कि हिंदू रीति रिवाज में मुहूर्त के मुताबिक ही शादिया कराई जाती हैं. अक्षय तृतीया के होने के खास दिन के चलते यह अहम संयोग बना और मंदसौर के इस परिवार ने सीमित मेंबरान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाते हुए दूल्हे और दुल्हन ने एक दूसरे को माला पहनाई. अक्षय तृतीया में होने वाली इस शादी को आदर्श शादी माना जाता है.

जम्मू में भी ऐसे ही एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई. नये जोड़े ने लॉकडाउन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही शादी की. इस शादी में भी उनके कुछ ही रिश्तेदार शामिल हुए. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा. दूल्हे और दुल्हन समेत मौजूद सभी लोगों ने मास्क लगाया हुआ था.

Trending news

;