तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने 6 जनवरी से रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है. इसके अलावा रात को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया है.
Trending Photos
चेन्नई: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने रविवार यानी 9 जनवरी से पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह को छूट रहेगी. लोग शादी का निमंत्रण पत्र दिखाकर यात्रा कर सकते हैं. सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस शादी में शामिल होने वाले लोगों को इजाजत देगी. लेकिन शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग शामिल होंगे.
तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने 6 जनवरी से रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है. इसके अलावा रात को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी कामों, हवाई जहाज और ट्रेनों को चलने की इजाजत होगी. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को सफर करने की इजाजत होगी.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उठाया फायदा, केरल के एक सख्स ने इस तरह हासिल की 145 डिग्रियां
ख्याल रहे राज्य में सक्रिय कोविड -19 मामले बढ़कर 40,260 हो गए हैं. शनिवार को राज्य में 10,978 मामले सामने आए हैं, जिसमें से आधे चेन्नई में 5,098 मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,525 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
Zee Salaam Live TV: