Tata ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार; जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है Nexon EV Max
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1181201

Tata ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार; जबर्दस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है Nexon EV Max

यह मॉडल ईएसपी के साथ आई-वीबीएसी (इंटेलिजेंट - वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल), हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सभी चार-डिस्क ब्रेक जैसी ,एडवांस सुरक्षा सुविधाओं से लैस है.

Nexon EV Max
Nexon EV Max

नई दिल्लीः देशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सिरीज का विस्तार किया है. कंपनी ने अपने पहले से मौजूद वाहन नेक्सन ईवी के नए एडिशन ‘नेक्सन ईवी मैक्स’ को अपडेट के साथ बाजार में उतार दिया है. इस ईवी वाहन की शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है.  टाटा मोटर्स ने इस वाहन को दो ट्रिम्स ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+’ और ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स’ में लॉन्च किया है.  3.3 केडब्ल्यू चार्जर के साथ एक्सजेड+ ट्रिम की शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये है जबकि 7.2 केडब्ल्यू फास्ट चार्जर वाले समान ट्रिम की शोरूम कीमत 18.24 लाख रुपये है. इसी तरह 3.3 केडब्ल्यू के एक्सजेड+ लक्स ट्रिम की कीमत 18.74 लाख रुपये और 7.2 केडब्ल्यू चार्जर वाले इसी संस्करण का दाम 19.24 लाख रुपये है.

आठ साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी 
कंपनी के मुताबिक, नेक्सन ईवी मैक्स में, 40.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी लगाया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी क्षमता ‘नेक्सन ईवी’ के मुकाबले में में 33 फीसदी ज्यादा क्षमता प्रदान करती है.  Nexon EV MAX किसी भी 50 kW DC फास्ट चार्जर से केवल 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 7 .2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या कार्यस्थल कहीं भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.  Nexon EV Max की बैटरी और मोटर पर  आठ साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी दी गई है. 

Nexon EV Max में 3 ड्राइविंग मोड्स
Nexon EV Max में 3 ड्राइविंग मोड्स - इको, सिटी और स्पोर्ट - और अपग्रेडेड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पर आठ नए फीचर्स दिए गए हैं. इसके  ऐड-ऑन फीचर लिस्ट में स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, चार्जिंग की लिमिट तय करना, मंथली व्हीकल रिपोर्ट्स और एन्हांस्ड ड्राइव एनालिटिक्स शामिल हैं. यह मॉडल ईएसपी के साथ आई-वीबीएसी (इंटेलिजेंट - वैक्यूम-लेस बूस्ट एंड एक्टिव कंट्रोल), हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सभी चार-डिस्क ब्रेक जैसी ,एडवांस सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है. 

 घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के तीन इलेक्ट्रिक मॉडल
टाटा मोटर्स ने 2020 में ईवी क्षेत्र में कदम रखने के बाद से 25000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं. इनमें से 19000 सिर्फ नेक्सन ईवी का मॉडल हैं. टाटा मोटर्स वर्तमान में घरेलू बाजार में तीन इलेक्ट्रिक मॉडल. नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी ईवी बेचती है. कंपनी ने 2020-21 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में अपनी ईवी बिक्री में 353 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 

Zee Salaam embed

Trending news

false
;