टीचर पर ईद के दिन बच्चों से जबरन कुर्ता-पाजाम और जालीदार टोपी पहनाने का इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1175059

टीचर पर ईद के दिन बच्चों से जबरन कुर्ता-पाजाम और जालीदार टोपी पहनाने का इल्जाम

प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता ने एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक पर ये आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

प्रयागराजः शहर में नामी स्कूल की प्रधानाचार्य के जरिए ईद के दिन छात्रों से जबरन कुर्ता-पाजामा और टोपी पहनकर वीडियो बनावाने का आदेष देने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

वीडियो बनाने का आदेश देने का आरोप 
शहर के कीडगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी का इल्जाम है कि झूंसी के न्याय नगर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बुशरा मुस्तफा ने दो मई को सभी छात्र-छात्राओं को सलवार-कुर्ता और जालीदार टोपी और छात्राओं से सलवार कुर्ता और दुपट्टा पहनकर हैपी ईद कहते हुए 20 सेकेंड का वीडियो बनाने का आदेष जारी किया था. 

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया इल्जाम 
लाल मणि तिवारी ने अपनी तहरीर में बुशरा मुस्तफा को एक सांप्रदायिक सोच की मुस्लिम महिला बताया है और उनके द्वारा अपने ओहदे के दुरुपयोग का इल्जाम लगाते हुए साजिश के तहत हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने, एक तालीमी इदारे का माहौल खराब करने, बच्चों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

ईद के दिन ही थी अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती
तिवारी ने कहा कि तीन मई को ईद के साथ हिंदुओं का भी एक खास त्योहार अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती थी, लेकिन प्रधानाचार्या ने इऩसे संबंधित कोई गतिविधि करने के लिए बच्चों से नहीं कहा. कीडगंज थाना के प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि यह मामला झूंसी थाना अंतर्गत आता है, इसलिए इस मामले की जांच झूंसी थाना करेगा. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Zee Salaam Live Tv embed

Trending news

;