अधिकारी ने बताया कि रेड में नागाराजू के घर से और 36 लाख रुपये बरामद किए गए. इसके अलावा आधा किलोग्राम के वजन का सोना भी बरामद हुआ.
Trending Photos
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सनीचर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने किसारा मंडल के तहसीलदार बालाराजू के घर और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की. अफसरों ने जुमा को तहसीलदार बालाराजू नागाराजू कै 28 एकड़ ज़मीन के तअल्लुक में सत्या जेवलपर्स रियल स्टेट से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.
अधिकारी ने बताया कि रेड में नागाराजू के घर से और 36 लाख रुपये बरामद किए गए. इसके अलावा आधा किलोग्राम के वजन का सोना भी बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान बरामद हुई रकम को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई, इसमें 500 के नोट ज्यादा थे.
बता दें कि तहसीलदार नागाराजू के घर पर ACB के छापे के दौरान उसकी कार से 8 लाख रुपये कैश और घर से 28 लाख रुपये नगद बरामद हुए. इसके साथ 500 ग्राम सोना, लॉकर की चाभी और गैरमंकूला जायदाद के दस्तावेज़ भी बरामद हुए.
अफसरों ने बताया कि तहसीलदार ने सत्या डेवलपर्स रियल स्टेट से 19 करोड़ की कीमत की जमीन के मामले में 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. ACB ने एंटी करप्शन एक्ट के तहत तहसीलदार बालाराजू नागाराजू, रियल स्टेट डीलर के. अंजी रेड्डी और गांव रेवन्यू ऑफिसर बी. साई राज के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Zee Salaam LIVE TV