Tejashwi Yadav ने सरकारी आवास को बनाया कोविड सेंटर, JDU ने कसा तंज़
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और साबिक नायब वज़ीरे आला तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में पोलो रोड में मौजूद अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर तैयार कराया है.
पटना: बिहार में कोरोना के मरीज़ों की तादाद घटने के बीच अब सियासत भी तेज हो गई है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) के नेता और साबिक नायब वज़ीरे आला तेजस्वी यादव अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर अपने निजी फंड से वहां बेड, ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर अब हुकूमत से इसे कानून के मुताबिक चलाने की अपील की है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सेंटर की तस्वीर भी अपलोड की है.
इस बीच, जनता दल (युनाइटेड) ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि उनके घर में डॉक्टर भी हैं, उन्हें खिदमत में क्यों नहीं लगाते.
बिहार विधानसभा में ओपोजीशन के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'अपने 1, पोलो रोड पर मौजूद सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, ज़रूरी सामानों, खाने-पीने की मुफ्त सहूलियात से लेस राजद कोविड केयर को बना कर कानून के मुताबिक, इसे हुकूमत से कंट्रोल हासिल करना की गुज़ारिश की है. ज़रूरत पड़ने पर इसे फैलाया जा सकता है'
ये भी पढ़ें: Narda Sting Operation: ममता की बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI की याचिका में CM का नाम शामिल
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में उम्मीद ज़ाहिर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है बिहार हुकूमत इस मुसबत पहल का इसतक्बाल करके इंसानी मफाद कानून के मुताबिक, इस कोविड केयर सेंटर को चलाएगी.'
इधर, सत्ताधारी जदयू ने तेजस्वी के सरकारी बंगले में कोविड केयर सेंटर बनाने पर तंज कसा है. जदयू के विधान पार्षद और साबिक वज़ीर नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को लापतागंज का हिरो बताते हुए इसको सियासी नाटक करार दिया.
उन्होंने कहा, 'लापता गंज के हिरो तेजस्वी यादव का यह नया सियासी नाटक है. सरकारी आवास आपके पिता की गैर कानूनी तौर से हसिल मिल्कियत नहीं है. पार्टी का कोविड केयर सेंटर खोलना, आंखों में धूल झोंकना है. आपकी नीयत साफ नहीं है. आपके ही अल्पसंख्यक विधायक ने नवादा प्रशासन पर भरोसा किया और सरकारी अस्पताल को सिलेंडर दिए और आप अपने सरकारी आवास में बेड लगा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Go Corona Go का नया वर्जन आया सामने, VIDEO देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
साबिक वज़ीर ने सवालिया लहजे में कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि आपके घर में डॉक्टर हैं, उनके सहयोगी होंगे. उनकी सेवा भी उपलब्ध कराएंगे यहां? यह भी आम कीजिए. आप कोविड मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने सेंटर में कब से निवास करेंगे, इसका भी आपको ऐलान करना चाहिए.'
काबिले ज़िक्र है कि मंगलवार को तेजस्वी ने वज़ीरे आला को खत लिखकर रियासत के सभी विधायकों के लिए किसी अस्पताल, पीएचसी, कोविड केयर सेंटर के अंदर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिलने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए इजाज़त मांगी थी. इसके अलावा खत में कोविड केयर सेंटर खोलने और सामुदायिक किचन चलाने के लिए भी इजाज़त की मांग की थी.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salam Live TV: