Terror Suspected Arrest: आध्र-प्रदेश और तेलगांना की पुलिस ने दो संदिग्धों बम बनाने और विस्फोट की प्लेनिंग करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. दोनों मुल्जिम ISIS के संपर्क में थे. वहीं एक मुल्जिम के पिता असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर है. लेकिन, बेटा आतंक की तरफ आकर्षित हो गया. जानें क्या है वजह
Trending Photos
Terror Suspected Arrest: दो तेलुगू राज्यों की पुलिस ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर बम विस्फोट की प्लेनिंग कर रहे थे. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
बम बनाने और विस्फोट की प्लेनिंग करने की कार्रवाई में आंध्र प्रदेश की पुलिस ने विजयनगरम इलाके के सिराज-उर-रहमान और तेलगांना की पुलिस ने बोहीगुड़ा इलाके के सईद समीर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक सिराज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, जो नौकरी की तलाश में था. जबकि समीर एक लिफ्ट ऑपरेटर है. हिरासत के बाद दोनों मुल्जिमों को विजयनगरम में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सिराज के पिता और भाई देशप्रेमी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिराज के पिता आंध्र पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और उनका भाई एक कांस्टेबल है. सिराज के पिता चाहते थे कि वह पुलिस अधिकारी बने. दोनों मुल्जिमों ने 'अल-हिंद इत्तेहादुल मुसलमीन' नाम से एक ऑर्गनाइजेशन बनाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लेनिंग बना रहे थे. दोनों ने ऑनलाइन तरीके से 'विस्फोटक समान' खरीदे और विजयनगरम के आसपास ट्रायल विस्फोट की प्लेनिंग कर रहे थे.
ISIS से हैं संपर्क
सिराज और समीर सोशल मीडिया के जरिए सऊदी अरब में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में थे, जो ISIS से जुड़ा हुआ था. वह हैंडलर उन्हें आतंक की ट्रेनिंग और निर्देश दे रहा था. दोनों 21 और 22 मई को विस्फोटक ट्राइल की प्लेनिंग बना रहे थे. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों मु्लजिमों को गिरफ्तार किया. पुलिस को जांच में पता चला कि सिराज ग्रुप-2 परीक्षा की तैयारी के लिए हैदराबाद आया था, जहां वह समीर से कई बार मिला है. इसके बाद वह परीक्षा देने के लिए विजयनगरम लौट गया और वहीं के पते पर विस्फोटक मंगवाए गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद तेलंगाना की खुफिया एजेंसियों ने आंध्र प्रदेश पुलिस को सतर्क किया था.
NIA कर रही है मामले की जांच
शनिवार यानी कि 17 मई को सिराज के घर पर छापेमारी के दौरान अमोनिया, सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर जैसे विस्फोटक बरामद किए गए है. उसी दिन समीर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर विजयनगरम लाया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले जांच कर रही है और सऊदी अरब में मौजूद हैंडलर की पहचान करने की कोशिश कर रही है