Manipur में सेना पर हमला, 5 जवान हुए शहीद; कर्नल की पत्नी और बेटे की भी मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1026703

Manipur में सेना पर हमला, 5 जवान हुए शहीद; कर्नल की पत्नी और बेटे की भी मौत

(Manipur Terrorist Attack on Army): मणिपुर के सिंगनाट इलाके में आतंकियों ने आर्मी की एक टुकड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है.

Manipur में सेना पर हमला, 5 जवान हुए शहीद; कर्नल की पत्नी और बेटे की भी मौत

नई दिल्ली/शरीफुद्दीन अहमद: (Manipur Terrorist Attack on Army) मणिपुर के सिंगनाट इलाके में आतंकियों ने आर्मी की एक टुकड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में 46 आसम राइफल के कर्नर विप्लव त्रिपाठी समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों के ज़रिए किए गए इस नापाक हमले में कर्नल की पत्नी और नाबालिग बेटे की भी मौत हुई है. ज़राए के हवाले से खबर है कि यह घटना चुराचंदपुर जिले के सिंगनगाट के सेहकेन गांव में शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुई है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा करते हुए ट्वीट लिखा- ’46 असम राइफल्स के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज सीसीपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है. राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.’

इस हादसे को लेकर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ 46 एआर समेत 5 बहादुर जवान खोए हैं. परिवारों को मेरी तरफ़ से संवेदनाएं, जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;