Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam872634

श्रीनगर: CRPF जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद, 3 जख्मी

सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाइपोरा में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर आंतकियों ने हमला कर दिया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया है और 3 जख्मी बताए जा रहे हैं. जख्मी जवानों को फौरी तौर पर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: TMC नेता Sheikh Alam का विवादित बयान, 30 % मुस्लिम इकट्ठे हो जाएं तो 4 पाकिस्तान बन जाएगा

आईजी जम्मू-कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और तीन जवान घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया है. 

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं सीआरपीएफ DIG किशोर प्रसाद ने बताया कि लगभग 3:45 बजे, एक गश्ती दल की इकाई पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था. इलाके को सील कर दिया गया है. सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी जान गंवा दी और तीन अन्य घायल हो गए. यह एक हिट और रन हमला था. जल्द ही उन्हें या तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news