पंजाब में रैली को संबोधित करने जाने के पहले पीएम का रास्ता रोके जाने और सुरक्षा में हुई चूक पर देश भर में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन के नेता ने सामने आकर बताया है कि चूक कैसे और क्यों हुई है?
Trending Photos
चंडीगढ़ः फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के मार्ग को अवरूद्ध (PM Modi way bolcked in Firijpur, Punjab) करने वाले किसान संगठन के प्रमुख (Chief of Kisan Sangathan) ने जुमेरात को कहा कि उनके समूह को जिला पुलिस प्रमुख ने कहा था कि प्रधानमंत्री इस सड़क से गुजरेंगे, लेकिन “हमने सोचा कि यह सड़क को खाली कराने का झांसा भर है.’’ भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के प्रमुख सुरजीत सिंह फूल के नेतृत्व वाले संगठन ने पियारेना गांव के पास फिरोजपुर-मोगा सड़क को अपने प्रदर्शन की वजह से अवरूद्ध किया था.
क्या हुआ था प्रधानमंत्री के साथ ?
फिरोजपुर के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर पियारेना गांव के पास पहुंचने पर प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक इस सड़क पर बने एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री के काफिले को वापस बठिंडा हवाई अड्डे ले जाने का फैसला किया गया. बुधवार को बठिंडा हवाई अड्डे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को खराब मौसम की वजह से फिरोजपुर में हुसैनीवाली जाने के लिए सड़क मार्ग लेना पड़ा.
हमें भरोसा नहीं हुआ कि पीएम सड़क मार्ग से आ सकते हैं
पत्रकारों से बात करते हुए, फूल ने कहा, “हमने शुरू में सोचा था कि एसएसपी हमें झांसा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नहीं आएंगे. (अगर वह आते) तो वह हवाई मार्ग से आएंगे क्योंकि वहां एक हेलीपैड बनाया गया था. फूल ने कहा, “हमें लगा (एसएसपी) हमें झांसा दे रहे हैं. हमने उनसे कहा कि आप पर भरोसा नहीं है और हम सड़क खाली नहीं करेंगे. आप प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में झूठ बोल रहे हैं.” हमने उनसे कहा कि अगर प्रधानमंत्री को आना होता तो क्या उनके आने से सिर्फ एक घंटे पहले ही पता चलता? यह मुमकिन नहीं है.”
हमें लगा पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं की बसें पार कराने के लिए चाल चही रही है
फूल ने कहा कि उन्हें लगा कि रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों को जाने का रास्ता देने के वास्ते सड़क को खाली कराने के लिए पुलिस की यह चाल है. हमने ऐसा सोचा. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता था कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि सड़क पर अच्छी खासी गाड़ियां चल रही थी और अगर प्रधानमंत्री को इस सड़क से गुजरना होता तो पहले से ही मार्ग के दोनों ओर यातायात को रोक दिया जाता.?
मोदी के पंजाब दौरे का विरोध कर रहा था भारतीय किसान संघ
किसान मजदूर संघर्ष समिति और भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) सहित कुछ किसान संगठनों ने पहले मोदी के दौरे का विरोध करने की घोषणा की थी. वे सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे, जिसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए एक कानून लाना और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों के विरूद्ध दर्ज आपराधिक मामले वापस लेना शामिल है.
Zee Salaam Live Tv