वज़ारते खारजा ने बताया कि, 'हम हिंदुस्तान की साल्मियत और खुदमुख्तारी की हिफाज़त के लिए पुरअज़्म हैं. दोनों फरीक के फौजी अफसर एक दूसरे के राब्ते में हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान कशीदगी बढ़ती जा रही है और हिंदुस्तान में अपोज़ीशन पार्टियां मरकज़ की नरेंद्र मोदी हुकूमत से तरह तरह के सवाल पूछ रही हैं. इस बीच वज़ारते खारजा का बयान आया है, जिसमें वज़ारत ने बताया है कि लद्दाख में एक भी फौजी लापता नहीं है, साथ ही यह भी बताया कि हिंदुस्तान और चीन सिफारतखाने के ज़रिए एक दूसरे से राब्ते में हैं.
वज़ारते खारजा ने बताया कि, 'हम हिंदुस्तान की साल्मियत और खुदमुख्तारी की हिफाज़त के लिए पुरअज़्म हैं. दोनों फरीक के फौजी अफसर एक दूसरे के राब्ते में हैं और हम बातचीत के ज़रिए से कशीदगी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.'
इसके अलावा सरहद पर टकराव के दौरान हिंदुस्तानियों के गायब होने की बात पर उन्होंने कहा, 'हम हिंदुस्तानी फौज के बयान की हिमायत करते हैं. कोई भी हिंदुस्तानी फौजी कार्रवाई में गायब नहीं है. हम वाज़ह करते हैं कि कोई भी जवान चीन की कैद में नहीं था.'
Zee Salaam Live TV