यूपी (Uttar Pradesh) के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मजदूर दिवस पर वर्कर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके सब्र के आगे कुदरत की सभी मुसीबतों ने हार मानी है
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से अलग अलग रियासतों में फंसे कामगारों को वापस लाने का काम योगी हुकूमत मुसलसल कोशिशें कर रही है.यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मजदूर दिवस पर मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके उनके सब्र के आगे कुदरत की सभी मुसीबतों ने हार मानी है. इसके अलावा सीएम योगी ने मजदूर और कामगारों से अपील की है वह जहां हैं, वहीं रहें.
सीएम योगी ने मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि रियासती हुकूमत जल्द ही उनकी हिफाज़त से घर वापसी कराएगी. 30 अप्रैल को भी सीएम योगी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि सभी माइग्रेंट कामगार और मजदूर बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस सब्र का बोध आप सभी ने अभी तक दिया है उस सब्र को बनाए रखें, पैदल ना चलें, जिस रियासत में है वहां की हुकूमत के राब्ते में रहें. आप सभी की हिफ़ाज़ती तौर से वापसी के लिए मौजूदा रियासती हुकूमत से बातचीत कर वर्क प्लान तैयार किया जा रहा है.
मेरे प्रवासी कामगार/श्रमिक बहनों-भाइयों,
सृष्टि की सभी आपदाएं आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक हुई हैं। आज पुनः कोरोना वायरस की हार आपके धैर्य पर निर्भर है।
आप सभी से अपील है कि कतई विकल व व्यथित मत होइए। जहां हैं, वहीं रहिए।
अति शीघ्र, आप सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2020
उन्होंने यह भी लिखा कि, ''विश्व का समस्त वैभव श्रमिकों/कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल है. विकास की प्रक्रिया में 'श्रमेव जयते' का उद्घोष करता 'मई दिवस' हमारे कामगार एवं मजदूर तबके के सम्मान का दिवस है. आइए,इस मौके पर हम सब स्वतः स्फूर्त भाव से अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के हिफाज़त का हलफ़ लें.''
विश्व का समस्त वैभव श्रमिकों/कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल है।
विकास की प्रक्रिया में 'श्रमेव जयते' का उद्घोष करता 'मई दिवस' हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग के सम्मान का दिवस है।
आइए,इस अवसर पर हम सब स्वतःस्फूर्त भाव से अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के संरक्षण का संकल्प लें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2020
आपको बता दें कि 30 अप्रैल को सीएम योगी की कयादत में टीम 11 की मीटिंग की गई थी. जिसमें हुकूमत ने सभी रियासतों को ख़त लिखकर यूपी के कामगारों और श्रमिकों का पूरा ब्यौरा मांगा. साथ ही नाम, पता, मोबाइल नंबर और सभी की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई थी.
Watch Zee Salaam Live TV