Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1101678

आखिर क्यों लगाई यूजर्स ने व्हाट्सएप को फटकार; विरोध देखकर लेना पड़ा था ये फैसला वापस

व्हाट्सएप (What's App) अकसर नए फीचर्स लाता है, जिन्हें यूजर्स पसंद भी करते हैं. लेकिन एक बार व्हाट्सएप ने एक ऐसा अपडेट जारी किया, जो लोगों को बिलकुल नहीं भाया 

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: हर अच्छे एप अपने नई अपडेट लाते रहते हैं ताकि लोगों का उसे इस्तेमाल करने का अनुभव बदलता रहे. ऐसी ही व्हाट्एप (What's App) भी अपने एप को जल्दी-जल्दी अपडेट करता रहता है. अपने हर नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप (What's App) नए फीचर्स लाता है, जिन्हें अकसर यूजर्स पसंद करते हैं. लेकिन एक बार व्हाट्सएप ने एक ऐसा अपडेट जारी किया, जो लोगों को बिलकुल नहीं भाया और लोग ने मैसेजिंग एप को ट्रोल करने लगे.

व्हाट्सएप ने कुछ वक्त पहले एक नया अपडेट जारी किया, इस नए अपडेट में व्हाट्सएप ने कॉन्टैक्ट लिस्ट के लुक में बदलाव किया. यह व्हाट्सएप का 2.22.5.9 था.  लेकिन ये चीज़ यूजर्स को ज्यादा पसंद नहीं आया और इसे रिजेक्ट कर दिया गया. 

डिटेल में समझें
व्हाट्सएप ने अपने इस नए वरजन में इन एप कॉन्टेक्ट लिस्ट का लुक बदला था. जिसमें कॉन्टैक्ट करने वाले लोगों को दो भागों में बाट दिया पहसा ‘फ्रीक्वेन्ट्ली कॉन्टैक्टेड’ और दूसरा ‘रीसेन्ट चैट्स’. व्हाट्सएप ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि यूजर्स को अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स ढ़ूंढने में कोई दिक्कत ना हो. लेकिन यूजर्स को इस नए वरजन में खासा मजा नहीं आया.

Add Zee News as a Preferred Source

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब लोगों  को व्हाट्सएप का ये नया वर्जन पसंद नहीं आया तो लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद जब यूजर्स से इस अपडेट पर लोगों की टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने इस बेकार करार दे दिया, और इसे 'क्लटर्ड' बताया जिसके बाद व्हाट्सएक को अपने इस नए वर्जन को वापस लेना पड़ा और फिर से व्हाट्सएप के इंटरफेज  को वैसा ही करना पड़ा.

देखें वीडियो

About the Author

TAGS

Trending news