फर्नीचर के बकाया पैसे मांगने पर SDM ने दुकानदार के घर पर चलवा दिया बुलडोजर; जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1260586

फर्नीचर के बकाया पैसे मांगने पर SDM ने दुकानदार के घर पर चलवा दिया बुलडोजर; जांच के आदेश

Bulldozer action on Furniture Businessman: यह घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है, जहां एक कारोबारी ने बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दुकान से फर्नीचर खरीदा था, और जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन्होंने कारोबारी का घर गिरा दिया. 

अलामती तस्वीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी निवासी एक कारोबारी ने इल्जाम लगाया है कि जब उसने फर्नीचर के दो लाख 67 हजार रुपये मांगे तो उप-जिलाधिकारी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया. शिकायत मिलने पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि जांच एडीएम स्‍तर के अधिकारी से कराएं.

खुद और बेटी के लिए खरीदा था फर्नीचर 
मुरादाबाद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से की गई शिकायत में बिलारी के स्टेशन रोड निवासी फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद ने कहा है कि बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा ने बेड, कुर्सी, मेज, सोफा आदि पसंद किए और अपने आवास पर भिजवाने के लिए कहा था. कारोबारी ने कहा कि उन्होंने एसडीएम के घर पर फर्नीचर के साथ ही एक लाख 48 हजार रुपये का बिल भेज दिया. इल्जाम के मुताबिक़, एसडीएम ने तीन जुलाई को दीवान और सोफा समेत एक लाख 19 हजार रुपये का फर्नीचर और खरीदा और इसे हरदोई में अपनी बेटी के यहां भिजवा दिया.

पैसे मांगने पर गिरा दी घर की दीवार 
अहमद ने शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने एसडीएम से फर्नीचर के बिल के दो लाख 67 हजार रुपये का भुगतान करने को कहा तो एसडीएम ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी. इसके बाद कारोबारी 11 जुलाई को मंडलायुक्त से शिकायत की लेकिन 12 जुलाई को एसडीएम ने बुलडोजर के साथ उनके घर तहसीलदार को भेज दिया और घर की दीवार गिरा दी. अहमद ने कहा कि जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर गुहार लगाई तो बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई. इस संबंध में घनश्‍याम वर्मा का पक्ष नहीं मिल सका है.

मंडलायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी थी 
इस मामले में मंडलायुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी ने एडीएम (प्रशासन) को जांच सौंपी है और जांच अधिकारी ने शुक्रवार को जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी थी और आजकल में यह रिपोर्ट मिल जाएगी, इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई होगी.’’ 

सपा ने सरकार पर साधा निशाना 
समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ’’योगी जी के अधिकारी बुलडोजर से जनता का कर रहे शोषण. मुरादाबाद में फर्नीचर के रुपये मांगने पर एसडीएम बिलारी ने कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवाकर दीवार गिराई, निंदनीय एवं शर्मनाक.’’ इसी ट्वीट में सपा ने यह भी कहा ’’मामले का संज्ञान लें सीएम. एसडीएम के खिलाफ हो कार्रवाई. कारोबारी के नुकसान की भरपाई करे सरकार.’

’’योगी जी की सरकार एक पारदर्शी सरकार है’’ 
सपा के इस ट्वीट के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा, ’’योगी जी की सरकार एक पारदर्शी सरकार है और आम या खास में कोई अंतर नहीं करती है. बड़े से बड़ा अधिकारी हो या सामान्य से सामान्य कोई हो, यदि उसके खिलाफ दोष सिद्ध पाया गया तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.’’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप केवल राजनीति से प्रेरित हैं.

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news