सरहद पर तैनात जवान ने वालिद से कहा था, नवंबर में आउंगा, लेकिन आज आई शहादत की खबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam714143

सरहद पर तैनात जवान ने वालिद से कहा था, नवंबर में आउंगा, लेकिन आज आई शहादत की खबर

शहीद के पिता शेर बहादुर ने बताया कि देव बहादुर से आखिरी बार जुमा को वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उस दौरान देव बहादुर ने बताया था कि उन्हें चोटी पर भेजा जा रहा है, इसलिए कॉल मत करना

सरहद पर तैनात जवान ने वालिद से कहा था, नवंबर में आउंगा, लेकिन आज आई शहादत की खबर

मोहन गौर/उधम सिंह नगर: लद्दाख सरहद पर तैनात किच्छा के गौरी कला गांव के रहने वाले देव बहादुर इतवार के रोज़ शहीद हो गए हैं. जिसके बाद इलाके में गम का माहौल बना हुआ है और शहीद हुए जवान के घर वालों का तसल्ली देने वालों का हुजूम सा इकट्ठा हो गया. यहां तक कि कच्छ MLA भी खुद शहीद के परिवार को तसल्ली देने के लिए पहुंचे. 

परिवार वालों ने बताया कि कल फोन पर इत्तेला मिली थी कि उनका बेटा ज़ख्मी हो गया है, जिसके बाद आज सुबह फोन आया कि देव बहादुर शहीद हो गए हैं. देव बहादुर अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थे, वो 2016 में गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे.

शहीद के पिता शेर बहादुर ने बताया कि देव बहादुर से आखिरी बार जुमा को वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उस दौरान देव बहादुर ने बताया था कि उन्हें चोटी पर भेजा जा रहा है, इसलिए कॉल मत करना क्योंकि वहां नेटवर्क नहीं आयेगा.

गमगीन वालिद ने बताया कि देव बहादुर ने कहा था कि वो नवम्बर में छुट्टी लेकर आएगा. देव की शादी के लिए लड़की पसंद कर रखी थी, जिससे नवम्बर में ही शादी होनी थी लेकिन उससे पहले आज उसकी शहादत की खबर मिली. उन्होंने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को फख्र है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;