इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें अपने प्रदेश का हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2062660

इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें अपने प्रदेश का हाल

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की हालात जारी रहने की उम्मीद है. अपने प्रदेश का हाल जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें. 

इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें अपने प्रदेश का हाल

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की हालात जारी रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

इन राज्यों में होगी बर्फबारी
आईएमडी ने कहा, "उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ये सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 140-150 नॉट की 'जेट स्ट्रीम विंड्स' चल रही है और इससे बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है.

इन राज्यों में घने कोहरे छाए रहेंगे
आईएमडी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की हालात बने रहने की संभावना है." भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को और कुछ हिस्सों में गुरुवार और शनिवार के दौरान शीत लहर की हालात जारी रहने की उम्मीद है.

यह भी कहा गया है कि मंगलवार और शनिवार के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की हालात जारी रहने की भी उम्मीद है. IMD के मुताबिक मंगलवार और गुरुवार के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर की हालात होने की उम्मीद है." 

Trending news

;