Electric Car खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर; यह कंपनियां करने वाली हैं ज़बरदस्त कारें लॉन्च
Advertisement

Electric Car खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर; यह कंपनियां करने वाली हैं ज़बरदस्त कारें लॉन्च

(Electric Cars In India) पेट्रोल और डीज़ल की आए दिन बढ़ती कीमतों की वजह से लोग परेशान हैं, ऐसे में लोग इलेक्ट्र्रिक कारों (Electric Cars) की तरफ़ शिफ्ट हो रहे हैं.

Electric Car खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर; यह कंपनियां करने वाली हैं ज़बरदस्त कारें लॉन्च

नई दिल्ली: (Electric Cars In India) पेट्रोल और डीज़ल की आए दिन बढ़ती कीमतों की वजह से लोग परेशान हैं, ऐसे में लोग इलेक्ट्र्रिक कारों (Electric Cars) की तरफ़ शिफ्ट हो रहे हैं. कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) का निर्माण कर रही हैं, लेकिन भारत की मार्किट में अभी कम तादाद में इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) हैं. पिछले कई 2 सालों में इलेक्ट्रिक कारों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ ज्यादा खींचा है.

जो लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने  के इच्छुक हैं उन्हें कुछ दिन रुक जाना चाहिए क्योंकि टाटा मोटर्स, मारुति सुज़ुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टेस्ला, निसान, मिनि कूपर और रेनो आने वाले वक्ट में कई अपनी इलेक्ट्रिक गाड़िया लॉन्च करने वाली हैं. ये कारें 6 लाख रुपये और 2 करोड़ की कीमत के बीच होंगी.

यह भी पढ़ें: Delhi University में अंडर ग्रेजुएशन (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले का 15 नवंबर को आखिरी मौका

इलेक्ट्रिक कारें ना सिर्फ पेट्रोल की कारों से किफायती होने का संकेत दे रही हैं बल्कि यह कारें पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुचाएंगी. राज्य परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने ज़ी मीडिया कॉनक्लेव में एडिटर दिलीप तिवारी के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि आने वाले वक्त में पेट्रोल की कारों की कीमत के बराबर इलेक्ट्रिक कारें मिलेंगी

आने वाले वक्त में यह इलेक्ट्रिक कारें होने वाली हैं लॉल्च.. देखें लिस्ट

▶ केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra eKUV100)
▶ महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (Mahindra eXUV300)
▶ टाटा अल्ट्रॉज ईवी (Tata Altroz EV)
▶ टाटा टिएगो ईवी (Tata Tiago EV)
▶ ह्यूंदै कोना (2022 Hyundai Kona)
▶ आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) शामिल हैं.
▶ मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक (Mini Cooper SE) 
▶ मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric)
▶ मारुति फ्यूचरो-ई (Maruti Futuro-e),
▶ टाटा सिएरा (Tata Sierra), 
▶ निसान लीफ (Nissan Leaf), 
▶ रेनो जो (Renault Zoe),
▶ रेनो के-जेडई (Renault K-ZE) 
▶ टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3)
▶ टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S)

Zee Salaam Live TV

Trending news