साल का तीसरा चांद ग्रहण हुआ शुरू, देखिए किन मुल्कों में दिखाई देगा
Advertisement

साल का तीसरा चांद ग्रहण हुआ शुरू, देखिए किन मुल्कों में दिखाई देगा

यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू हुआ है. इसके बाद ये 9 बजकर 59 मिनट पर अपने सबसे ज्यादा असर में होगा,

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जून माह में दो ग्रहण लगने के बाद आज चांद ग्रहण लग रहा है. 5 जुलाई यानी आज लगने वाला उपछाया चांद ग्रहण होगा जो कि हिंदुस्तान में दिखाई भी नहीं देगा. यह ग्रहण वक्त के साथ धीरे-धीरे यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के मुल्को में दिखाई देना शुरू हो जाएगा. ये साल का तीसरा ग्रहण है और इसके बाद आखिरी चांद ग्रहण 30 नंवबर को लगेगा.

यह ग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू हुआ है. इसके बाद ये 9 बजकर 59 मिनट पर अपने सबसे ज्यादा असर में होगा, फिर ये सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह चांद ग्रहण लगभग दो घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा.

बता दें कि चांद ग्रहण तब लगता है जब ज़मीन, सूरज और चांद के बीच आती है लेकिन तीनों एक सीधी लाइन में नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में चांद की छोटी सी सतह पर छाया नहीं पड़ती. चांद के बाकी हिस्से पर ज़मीन के बाहरी हिस्से की छाया पड़ती है, जिसे Penumbra (पिनंब्र) या उपछाया कहा जाता है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news