जॉनी पियर्स ने कहा कि अमेरिका में इस वक्त अफरातफरी मची हुई है. अमेरिकी हुकूमत हिंदुस्तानी हुकूमत की तरह अपने शहरियों का ख्याल नहीं रख रही है इसीलिए मैं यहीं रहना चाहता हूं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से बैरुने मुल्क के सफर लगाई गई पाबंदियों की वजह से केरल में गुज़िश्ता 5 महीनों से फंसे जॉनी पियर्स अब मुस्तकिल तौर पर हिंदुस्तान रहना चाहते हैं. 74 साल के जॉनी का कहना वो अमेरिका नहीं जाना चाहते और अपनी बाकी की ज़िंदगी हिंदुस्तान में ही गुज़ारना चाहते हैं.
जॉनी पियर्स ने कहा कि अमेरिका में इस वक्त अफरातफरी मची हुई है. अमेरिकी हुकूमत हिंदुस्तानी हुकूमत की तरह अपने शहरियों का ख्याल नहीं रख रही है इसीलिए मैं यहीं रहना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि इसके लिए मैंने हाई कोर्ट में अपने टूरिस्ट वीज़ी को बिजनेस वीज़ा में बदलने की अर्ज़ी डाली है. जिससे मैं और अगले 180 दिन भारत में रह सकता हूं और ट्रैवल कंपनी खोल सकता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार के बाकी लोग भी यहां आ जाएं. हिंदुस्तान में जो भी हो रहा है मैं उससे काफी खुश हूं. अमेरिका के लोग कोरोना के मामले में लापरवाह हैं.
Zee Salaam LIVE TV