विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है. सीताराम वर्मा ने भी अपने इस्तीफे को फर्जी बताया है.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंत्री एवं विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है.
वहीं सुलतानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने अपने इस्तीफे से नकारा है. लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के भी इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर थी. यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से भाजपा विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया.
After the resignation uproar, BJP MLA Mukut Bihari Verma said that I will remain in the party. pic.twitter.com/Dkpv2AaT0b
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) January 13, 2022
मैं तो मरते दम तक भाजपा के साथ रहूंगा
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं. मैं कहीं नही जा रहा हूं, मैं तो मरते दम तक भाजपा के साथ रहूंगा. मैं तो भाजपा का सच्चा सिपाही हूं. भाजपा ने जितना मुझे दिया है, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं. विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में जिला पंचायत पद अध्यक्ष पद से हटाने के लिए की गई सपा की कूट चाल को मैं भूल नहीं सकता. मेरे साथ हुए अन्याय के वक्त जनता ने ही साथ दिया था.
मेरा तन मन हिन्दू है, मेरा कण कण हिन्दू है
सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि मैं तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था. मेरा तो कण-कण भाजपा के लिए ही है. भाजपा ने मुझे अभी तक जितना दिया है, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा कि मेरा तन मन हिन्दू है, मेरा कण कण हिन्दू है. मेरे शरीर विसर्जन के बाद उस पर झंडा भाजपा का ही होगा.
Zee Salaam Live Tv