BJP के इस मंत्री और विधायक ने नहीं दिया इस्तीफा; वायरल हुई झठी खबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1070064

BJP के इस मंत्री और विधायक ने नहीं दिया इस्तीफा; वायरल हुई झठी खबर

विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है. सीताराम वर्मा ने भी अपने इस्तीफे को फर्जी बताया है. 

 

मुकुट बिहारी, कैबिनेट मंत्री
मुकुट बिहारी, कैबिनेट मंत्री

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंत्री एवं विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले के बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी के इस्तीफे की अफवाह उड़ी, जिसका उन्होंने खंडन किया है. 
वहीं सुलतानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने अपने इस्तीफे से नकारा है. लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के भी इस्तीफा देने की चर्चा जोरों पर थी. यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से भाजपा विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया.

मैं तो मरते दम तक भाजपा के साथ रहूंगा
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं. मैं कहीं नही जा रहा हूं, मैं तो मरते दम तक भाजपा के साथ रहूंगा. मैं तो भाजपा का सच्चा सिपाही हूं. भाजपा ने जितना मुझे दिया है, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं. विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में जिला पंचायत पद अध्यक्ष पद से हटाने के लिए की गई सपा की कूट चाल को मैं भूल नहीं सकता. मेरे साथ हुए अन्याय के वक्त जनता ने ही साथ दिया था.

मेरा तन मन हिन्दू है, मेरा कण कण हिन्दू है
सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने कहा कि मैं तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था. मेरा तो कण-कण भाजपा के लिए ही है. भाजपा ने मुझे अभी तक जितना दिया है, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा कि मेरा तन मन हिन्दू है, मेरा कण कण हिन्दू है. मेरे शरीर विसर्जन के बाद उस पर झंडा भाजपा का ही होगा. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;