UP के इस अस्पताल में मुंह पर गमछा या रूमाल बांधने वालों को नहीं मिलेंगी एंट्री
Advertisement

UP के इस अस्पताल में मुंह पर गमछा या रूमाल बांधने वालों को नहीं मिलेंगी एंट्री

लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री गमछे या फिर रूमाल के इस्तेमाल की बात कह चुके हैं लेकिन फिर भी अस्पताल इंतेज़ामिया नहीं मान रहा है.

UP के इस अस्पताल में मुंह पर गमछा या रूमाल बांधने वालों को नहीं मिलेंगी एंट्री

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में रूमाल और गमछा लगाकर अस्पताल में जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को वापस कर दिया जा रहा है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों की दिक्कत बढ़ गई है. इससे जिला अस्पताल में मास्क की लाज़मियत को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

तीमारदारों ने बताया कि मास्क नहीं होने की वजह से वे जिला अस्पताल में बीमार को लेकर गमछा और रूमाल लगाकर जाते हैं, लेकिन अस्पताल इंतेज़ामिा की जानिब से उन्हें वापस घर भेज दिया जाता है. लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री गमछे या फिर रूमाल के इस्तेमाल की बात कह चुके हैं लेकिन फिर भी अस्पताल इंतेज़ामिया नहीं मान रहा है.

इस बारे में जब लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट आरसी अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में मास्क ज़रूरी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ज्यादातर लोग गमछा और रूमाल बाहर से लगाकर जाते हैं लेकिन अस्पताल अहाते में उसे उतार देते हैं. इससे लोगों में वायरस का खतरा फैलने का डर रहता है.

Zee Salaam Live TV

Trending news