जेवर और IGI एयरपोर्ट को रैपिड मेट्रो से जोड़ने पर गौर, यमुना अथॉरिटी ने मरकज़ी को भेजी तजवीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam707607

जेवर और IGI एयरपोर्ट को रैपिड मेट्रो से जोड़ने पर गौर, यमुना अथॉरिटी ने मरकज़ी को भेजी तजवीज़

इस प्रोजेक्ट पर जो खर्च आएगा उसके सिलसिले में मरकज़ी हुकूमत, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी और सूबाई हुकूमत की हिस्सेदारी तय होगी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले में बन रहे जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना डेवलेपमेंट अथॉरिटी चार मुतबादल पर गौर कर रहा है. इन मुतबादल में मेट्रो, रैपिड मेट्रो, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे के साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे शामिल हैं. हालांकि, यमुना अथॉरिटी ने रैपिड मेट्रो के मुतबादल पर ज़ोर दिया है.

मरकज़ी हुकूमत को यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से इस से मुतअल्लिक तजवीज़ भेज दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर जो खर्च आएगा उसके सिलसिले में मरकज़ी हुकूमत, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी और सूबाई हुकूमत की हिस्सेदारी तय होगी. पहले NCRTC (नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) को भी यमुना अथॉरिटी ने यह तजवीज़ भेजी थी, जिस पर इत्तेफाक राए नहीं बन सकी थी.

यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यह तजवीज़ मरकज़ी हुकूमत को भेजी गई है. अगर जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट और आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट को रैपिड मेट्रो से जोड़ा जाता है तो 88 किलोमीटर लंबा रूट होगा. इस प्रोजेक्ट पर 8680 करोड़ खर्च होने का अंदाज़ा है. रैपिड मेट्रो की मदद से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आईजीआई दिल्ली के बीच का सफर सिर्फ 48-50 मिनट में का होगा.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;