आज राज्य सभा में पेश होंगे किसानों से जुड़े तीनों बिल, सड़क से लेकर पार्लियामेंट तक हो रहे प्रोटेस्ट
Advertisement

आज राज्य सभा में पेश होंगे किसानों से जुड़े तीनों बिल, सड़क से लेकर पार्लियामेंट तक हो रहे प्रोटेस्ट

245 मेंबर्स वाले राज्‍यसभा में बीजेपी की कयादत वाले NDA के पास वाज़ह अक्सरियत (स्‍पष्‍ट बहुमत) नहीं है लेकिन कई इलाकाई पार्टियों ने पिछले कई सेशन में हुकूमत का साथ दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: किसानों के लिए लाए जा तीन ज़राअती (कृषि) बिल बिलों को लेकर प्रोटेस्ट हो रहे हैं. अपोज़ीशन पार्टियों समेत NDA की हिमायती पार्टी अकाली दल भी इस बिल के खिलाफ खड़ी है. इन तमाम मुश्किलों के बीच आज हुकूमत यह तीनों बिल राज्यसभा में पेश करेगी. हुकूमत को भरोसा है कि वो इन बिलों को राज्य सभा से पास करा लेगी. 

245 मेंबर्स वाले राज्‍यसभा में बीजेपी की कयादत वाले NDA के पास वाज़ह अक्सरियत (स्‍पष्‍ट बहुमत) नहीं है लेकिन कई इलाकाई पार्टियों ने पिछले कई सेशन में हुकूमत का साथ दिया है. राज्य सभा में अभी अक्सरियत का आंकड़ा 122 है. बीजेपी का दावा है कि उसके साथ 130 एमपी हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news