तीन दिनों से भूखी बच्चियों ने किया PMO में फोन,फौरन आए अधिकारी
Trending Photos
पटना : कोरोना से पूरा हिंदुस्तान लॉकडाउन है.जिसके बाद से गरीबों के सामने रोजी रोटी की परेशानी खड़ी हो गई है.हालांकि मरकज़ी और रियासती हुकूमतों की ओर से गरीबों के लिए खाना और राशन मुहैया करा रही है.इसी सिम्त में भागलपुर के खंजरपुर में एक तीन अनाथ बहनों का मामला सामने आया.दूसरों के घरों में चूल्हा चौका और बर्तन साफ करने वाली ये बच्चियां दो तीन दिनों से भूखी थीं. भूख से तड़प रही बच्चियों ने कोविड-19 के लिए जारी केंद्र की हेल्प डेस्क को अपनी हालत बताई।
मरकज़ी हुकूमत ने इसे संजीदगी से लेते हुए एक घंटे के अंदर बच्चियों के घर पर खाना पहुंच गया। खाना देखते ही बच्चियां खुशी से झूम उठीं..उनके चेहरे पर मुस्कान खिल गई. खाना मिलने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है.
बता दें कि जिले की 18 साला गौरी और उसकी दो छोटी बहनें आशा और कुमकुम दोनों तीन दिन से भूखी थीं। तीनों ने गुरुवार को अखबार में छपे विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन नंबर 1800118797 पर फोन कर जानकारी दी। बच्चियों ने बताया कि वे लोग दो दिनों से भूखी हैं। घर में अनाज का एक दाना भी नहीं है। जिनके घर बर्तन साफ कर गुजारा चलाते थे, काम कराने से मना कर दिया है।
बड़ी बहन गौरी ने अपनी आपबीती सुनाई कहा उनके वालिद सिनोद भगत और मां अनीता देवी का इन्तेकाल हो चुका है।उनके वालिदैन दूसरों के कपड़े धोकर किसी तरह से अपना कुनबा चलाते थे। वालिदैन के इन्तेकाल के बाद उनकी पढ़ाई भी छूट गई। सारी जिम्मेदारी गौरी पर आ गई अब वो पड़ोसियों के यहां बर्तन साफ कर अपनी छोटी बहनों की परवरिश करती है. उसने यह भी बताया कि लॉकडाउन के एक दो दिन तक कुछ लोगों ने उनकी मदद की लेकिन बाद में उन्होंने भी मदद करना बंद कर दिया.
जिसके बाद उन्होंने एक दिन अचानक अखबार में नंबर देखा तो उस पर फोन कर दिया और अपने बारे में बताया। उसने बताया कि भरोसा नहीं हो रहा था लेकिन कुछ ही देर में हमारे लिए खाना आ गया।
पीएम मोदी पहले भी गरीबों का साथ देने और उनका पेट भरने को लेकर अपना मैसेज लोगों तक पहुंचाते रहते हैं. उन्होंने एक ट्वीट में भी लिखा था कि गरीबों की ओर हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा होनी चाहिए हमारी इंसानियत इसी में है कि अगर कहीं पर कोई गरीब दुखी भूखा नज़र आता है तो इस परेशानी के वक्त में हम पहले उसका पेट भरेंगे उसकी ज़रूरत की चिंता करेंगे. और ये केवल हिंदुस्तान कर सकता है ये हमारे कायदे हैं ये हमारी कल्चर है.
Watch Zee Salaam Live TV