बेंगलुरु: फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ तशद्दुद, 3 लोगों की मौत, 60 पुलिस अहलकार ज़ख्मी
Advertisement

बेंगलुरु: फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ तशद्दुद, 3 लोगों की मौत, 60 पुलिस अहलकार ज़ख्मी

जानकारी के मुताबिक, नागवार पोस्ट से नाराज़ लोगों ने पुलाकेशी नगर MLA अखंड श्रीनिवास मूर्ति (Akhanda Srinivas Murthy) के घर पर हमला बोल दिया था.

फोटो बशुक्रिया ANI

बेंगलुरु: एक फेसबुक पोस्ट के चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक तबके में जमकर फसाद हुआ, यहां तक कि लोगों की भीड़ ने पुलिस थाने को भी घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने गोली चला दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 पुलिस अहलकार ज़ख्मी हैं. इस मामले में पुलिस करीब 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, नागवार पोस्ट से नाराज़ लोगों ने पुलाकेशी नगर MLA अखंड श्रीनिवास मूर्ति (Akhanda Srinivas Murthy) के घर पर हमला बोल दिया था. शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना इलाकों में जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस को हलात पर काबू पाने के लिए लिए ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि हज़ारों लोगों क हुजूम ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया और पत्थरबाज़ी की, जिसमें एक एडीशनल पुलिस कमिश्नर समेंत लगभग 60 पुलिस अहलकार ज़ख्मी हुए.  इस दौरान तशद्दुद पर उतारू भीड़ ने 200-250 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news