महबूबा के बयान से नाराज होकर PDP के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, कही यह बात
Advertisement

महबूबा के बयान से नाराज होकर PDP के तीन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, कही यह बात

महबूबा मुफ्ती को लिखे खत में इन्होंने कहा कि वे कुछ कामों और कुछ ना पसंदीदा बयानों की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की साबिक चीफ मिनिस्टर और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के तिरंगे वाले बयान से नाराज होकर उनकी ही पार्टी के 3 मेंबर्स ने उनका साथ छोड़ दिया है. इन नेताओं का कहना है कि महबूबा के बयान से उनकी देशभक्ति की भावनी को चोट पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती को लिखे खत में इन्होंने कहा कि वे कुछ कामों और कुछ ना पसंदीदा बयानों की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं, जो देशभक्ति की भावना का आहत कर रहे हैं. पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले लीडरों के नाम टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा हैं. 

बता दें कि करीब 14 महीने की नज़रबंदी के बाद रिहा हुई जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को खिताब करते हुए तिरंगे का अपमान किया था. उन्होंने कहा था कि भारत जम्मू-कश्मीर की सिर्फ ज़मीन चाहता है, उसके लोग नहीं इसलिए वह अनुच्छेद 370 फिर से लागू होने तक कोई और झंडा नहीं उठाएंगी. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news