BJP को लगा एक और बड़ा झटका; स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब इन विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1068103

BJP को लगा एक और बड़ा झटका; स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब इन विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा

आज (11 जनवरी) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. जिसके बाद अब तीन और विधायकों ने बीजेपी छोड़ दी है.

BJP को लगा एक और बड़ा झटका; स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब इन विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव का ऐलान कर दिया है. लेकिन बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले लगातार झटके लगते जा रहे हैं. पहले आज (11 जनवरी) के ही दिन स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया. जिसके बाद अब तीन और विधायकों ने बीजेपी छोड़ दी है.

इस्तीफ़ा देने वाले विधायकों का नाम ब्रिजेश प्रजापती, रोशन लाल वर्मा और भगवती सागर है. ब्रिजेश बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट, रोशन लाल शाहजहांपुर की तिलहरी सीट और भगवती कानपुर की बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab: इन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे CM Channi? कल जारी हो सकती है कंग्रेस की पहली लिस्ट

बताया जा रहा है कि इन तीनों विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है. आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया हैं. राजनैतिक जानकारों का कहना है कि ब्रिजेश प्रजापती, रोशन लाल वर्मा और भगवती सागर भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.

पार्टी छोड़ने के कारण को बताते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोज़गार नौजवानों और छोटे व्यापारियों के खिलाफ़ सरकार के रवैये को देखते हुए पार्टी छोड़ने का फैसला किया.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;