सिलचर/शरीफ उद्दीन अहमद: असम के सिलचर में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की एक बड़ी मिसाल सामने आई है. यहां पर तीन मुस्लिम दोस्तों ने अकेले गुजर-बसर कर रहे बुजुर्ग की मौत होने पर उनका हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दी. जिसके गवाह वहां मौजूद हिन्दू समाज के लोग रहे. जिन्होंने मुस्लिम नौजवानों के इस कदम की तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने इस मौलाना के हाथ में सौंपी बंगाल चुनाव की कमान! जानिए कौन हैं अब्बास सिद्दीकी


सिलचर में मधुरबंद के रहने वाले हिलाल उद्दीन के घर में 55 साल के हिन्दू बुजुर्ग सनद पिछले दस साल से किराए पर रहते थे. जो घर बनाने वाले मिस्त्री का काम करते थे. लंबे समय से बीमार चल रहे बुजुर्ग सनद की हालत अचानक ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.



"हाये गर्मी..." गाने पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का खूबसूत डांस, देखिए VIDEO


मकान के मालिक हिलाल उद्दीन ने मुस्लिम धर्म का होने के बावजूद भाईचारे की मिसाल पेश की और अपने दो मुस्लिम दोस्तों इफ्तेशाम मजूमदार और मासूम मजूमदार के साथ मिलकर सिलचर श्मशान घाट पर बुजुर्ग सनद का हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दी.


कंगना का फिर फूटा गुस्सा, इन हस्तियों को बताया "आतंकी", बॉलीवुड को कहा-Bullydawood


मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समाज को संदेश दिया कि इंसान ही इंसान के काम आता है. आज के इस दौर में हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे पर भेदभाव पैदा कराकर कुछ लोग इसे राजनीतिक हथियार बनाकर फायदा उठाने में ही जुटे रहते हैं. ऐसे हालात में हिलाल उद्दीन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को बरकरार रख एक एकता की तस्वीर लोगों को दिखाई है.


ZEE SALAAM LIVE TV