हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक सिपाही समेत तीन लोगों की मौत, 3 ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam685762

हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक सिपाही समेत तीन लोगों की मौत, 3 ज़ख्मी

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक नोउम्र लड़की के इगवा का मुकदमा दर्ज था. इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस गाजियाबाद से लड़की व इगवा करने वालों को बरामद कर लखीमपुर के लिए लौट रही थी.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

मोहम्मद ताहिर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के NH-9 पर एक भयानक सड़क हादसे में एक सिपाही समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार 3 दीगर लोग ज़ख्मी हो गए हैं. ज़ख्मियों को मेरठ रेफर किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक नोउम्र लड़की के इगवा का मुकदमा दर्ज था. इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस गाजियाबाद से लड़की व इगवा करने वालों को बरामद कर लखीमपुर के लिए लौट रही थी. जैसे ही बोलेरो सवार पुलिस टीम हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के नेशनल हाइवे-9 पर पहुंची तभी बोलेरो गाड़ी कंट्रोल खो कर डिवाइडर पार दूसरी कार से जा टकराई.

इस हादसे में बोलेरो कार में सवार सिपाही सचिन, कार के ड्राइवर व लड़की के इगवा मामले में मुल्ज़िम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार एक दरोगा खातून सिपाही व बरामद लड़की को भी शदीद चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;