जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक नोउम्र लड़की के इगवा का मुकदमा दर्ज था. इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस गाजियाबाद से लड़की व इगवा करने वालों को बरामद कर लखीमपुर के लिए लौट रही थी.
Trending Photos
मोहम्मद ताहिर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के NH-9 पर एक भयानक सड़क हादसे में एक सिपाही समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार 3 दीगर लोग ज़ख्मी हो गए हैं. ज़ख्मियों को मेरठ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक नोउम्र लड़की के इगवा का मुकदमा दर्ज था. इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस गाजियाबाद से लड़की व इगवा करने वालों को बरामद कर लखीमपुर के लिए लौट रही थी. जैसे ही बोलेरो सवार पुलिस टीम हापुड़ के सिंभावली थाना इलाके के नेशनल हाइवे-9 पर पहुंची तभी बोलेरो गाड़ी कंट्रोल खो कर डिवाइडर पार दूसरी कार से जा टकराई.
जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के NH-9पर 2गाड़ियों की भिड़ंत में 3लोगों की मौत हो गई।पुलिस अपहृत युवती की बरामदगी कर लौट रही थी और हादसे का शिकार हो गई।हादसे में एक पुलिसकर्मी, ड्राइवर व अपहरणकर्ता की मौत हो गई।युवती समेत 6लोग घायल। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/5m5bGHSRSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2020
इस हादसे में बोलेरो कार में सवार सिपाही सचिन, कार के ड्राइवर व लड़की के इगवा मामले में मुल्ज़िम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बोलेरो में सवार एक दरोगा खातून सिपाही व बरामद लड़की को भी शदीद चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.
Zee Salaam Live TV