इतवार को रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट समेत कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मुसाफिर ट्रेन चलाने को लेकर एक अहम फैसला लिया है. रेलवे ने 12 मई से जुज़वी (आंशिक) तौर पर रेल सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है. जिसमें नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए खास ट्रेन चलेंगी. 11 मई शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. सभी टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही (IRCTC के ज़रिए ) ही बुक होंगी.
किन किन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन
वज़ारते रेलवे ने फैसला लिया है कि नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू के लिए रवाना होंगी. 12 मई के बाद दूसरे रूट पर भी ट्रेनें शुरू हो सकती हैं. रेलवे ने बताया कि इस दौरान कैटरिंग की सर्विस भी नहीं दी जाएगी.
इतवार को रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट समेत कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. सभी टिकट IRCTC के ज़रिए ऑनलाइन बुक किये जा जाएंगे. इसके अलावा सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए मास्क पहनना भी लाज़मी होगा. सभी मुसाफिरों की स्क्रीनिंग के बाद सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की इजाज़त होगी जिनमें वायरस की कोई अलामत नहीं होगी और सीट भी कंफर्म होगी.
Zee Salaam Live TV