Time मैगजीन ने जारी की दुनिया के 100 उभरते नेताओं की लिस्ट, ये 5 भारतीय शामिल
Advertisement

Time मैगजीन ने जारी की दुनिया के 100 उभरते नेताओं की लिस्ट, ये 5 भारतीय शामिल

"टाइम 100" के एडिटोरियल डायरेक्टर डैन मैकसाई ने कहा, "इस लिस्ट में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है. असल में, कई पहले ही इतिहास बना चुके हैं."

फाइल फोटो

न्यूयॉर्क: दुनिया की मशहूर मैगजीन "टाइम" (Time Magazine) ने दुनिया के 100 उभरते नेताओं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 5 हिंदुस्तानी हस्तियां अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. मैगजीन का जानिब से बुधवार को जारी की गई लिस्ट में टॉप पर विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें; हाई कोर्ट की जज को गुजरात की महिला ने भेजे 150 कंडोम, हैरान कर देगी वजह

लिस्ट में भारतीय मूल के नेताओं की बात करें तो इंस्टाकार्ट की संस्थापक और सीआईओ अपूर्वा मेहता और गैर लाभकारी 'गेट अस पीपीआई' की कार्यकारी निदेशक शिखा गुप्ता और गैर लाभकारी अपसोल्व के रोहन पवुलुरी शामिल हैं. इसके अलावा भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) चंद्र शेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) का नाम भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें; IPL Auction 2021:IPL के इतिहास में सबसे महंगा बिका यह खिलाड़ी, इस लिस्ट में टॉप पर थे युवराज सिंह

"टाइम 100" के एडिटोरियल डायरेक्टर डैन मैकसाई ने कहा, "इस लिस्ट में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है. असल में, कई पहले ही इतिहास बना चुके हैं."

यह भी देखें; LIVE Meeting के दौरान पति को Kiss करने पहुंची पत्नी, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखिए VIDEO

मैगजीन में चंद्र शेखर आजाद के लिए के बारे में कहा गया है कि वे दलित तबके को एजुकेशन के ज़रिए गरीबी से निकालने में मदद करने के लिए स्कूल चलाते हैं और वे काफी आक्रामक भी हैं. साथ ही जाति आधारिक हिंसा के शिकार लोगों की हिफाज़त के लिए गांवों में जाते हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news