आज और कल सभी सूबों के वुज़राए आला से बात करेंगे PM नरेंद्र मोदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam696499

आज और कल सभी सूबों के वुज़राए आला से बात करेंगे PM नरेंद्र मोदी

बता दें कि मुल्कभर में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर तीन लाख 30 हजार के पार हो गई है. वहीं मरने वालों की तादाद भी 9,500 से ज्यादा हो गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर आज और कल (16-17 जून) वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी सभी सूबों के वुज़राए आला और मरकज़ी हुकूमत के ज़ेरे इंतेज़ाम सूबों (UT) के एडमिनिस्ट्रेटर्स से बात करेंगे.  यह मीटिंग दोपहर 3 बजे शुरू होगी जो वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के ज़रिये होगी.

बता दें कि मुल्कभर में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर तीन लाख 30 हजार के पार हो गई है. वहीं मरने वालों की तादाद भी 9,500 से ज्यादा हो गई है. मरकज़ी और सूबाई हुकूमतों के ज़रिए टेस्टिंग सलाहियत बढ़ाने और इस कोरोना से मुतास्सिर लोगों के लिए बेड की दस्तेयाबी बढ़ाने पर ध्यान मरकूज़ करने पर ज़ोर दिया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;