Tokyo Olympics: भारत के छठे दिन का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले
Advertisement

Tokyo Olympics: भारत के छठे दिन का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले

हॉकी के बाद बॉक्सिंग में भारत के लिए आज खुशी वाला दिन रहा. भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना (Lovlina Borgohain) ने आज टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं के 69 किलोग्राम वज़न के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

PV Sindhu, File Photo

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) के 5वें दिन भारत के लिए सबसे बड़ी खबर हॉकी की तरफ से आई है. भारत की हॉकी टीम ने पूल ए के तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराकर अपनी तीसरी त दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पूल ए में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अब भारत की हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद जागी है. 

हॉकी के बाद बॉक्सिंग में भारत के लिए आज खुशी वाला दिन रहा. भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना (Lovlina Borgohain) ने आज टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं के 69 किलोग्राम वज़न के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जिससे भारतीयों में एक और मेडल की उम्मीद जाग चुकी है. लवलिना ने आज अपने से ज्यादा तजुर्बेकार बॉ़क्सर को पूरे मैच में जबरदस्त टक्कर दी और आखिर में मुकबला जीतने में कामयाब रही हैं. लवलिना ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हरा कर दे यह मुकाबला जीता.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने जगाई मेडल की उम्मीद, नाडिन ऐप्टेज़ को हरा कर पहुंची क्वार्टरफाइनल

अब छठे दिन टोक्यो में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. खासक पीवी सिंधु पर सबकी नजर रहेगी. यहां देखें छठे दिन का पूरा शेड्यूल टोक्यो ओलंपिक  (Tokyo Olympics) के छठे दिन बुधवार को भारत का कार्यक्रम कुछ इस तरह है.

हॉकी:

  • भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच, भारतीय वक्त के मुताबिक सुबह छह बजकर 30 मिनट से

बैडमिंटन:

  • पीवी सिंधू , महिला सिंगल ग्रुप चरण, भारतीय वक्त के मुताबिक सुबह सात बजकर 30 मिनट से
  • बी साई प्रणीत, पुरूष एकल ग्रुप चरण , भारतीय वक्त के मुताबिक दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर

तीरंदाजी:

  • तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग , भारतीय वक्त के मुताबिक सुबह सात बजकर 31 मिनट से
  • प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग, भारतीय वक्त के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से
  • दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग, भारतीय वक्त के मुताबिक दोपहर दो बजकर 14 मिनट से

रोइंग:

  • अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2, भारतीय वक्त के मुताबिक सुबह आठ बजे से

सेलिंग:

  • केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से

मुक्केबाजी:

  • पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग, भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 33 मिनट से

(इनपुट- भाषा के साथ भी)

ये भी पढ़ें: एक और खिलाड़ी ने इसराइली प्रतियोगी से लड़ने से किया इनकार, फिलिस्तीन है वजह ?​

Zee Salaam Live TV:

Trending news