टोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग का सामना किया. इस मुक़ाबले के पहले मैच में पीवी सिंधु 18-21 से हार गई हैं. मैच की शुरुआत में सिंधु चीनी ताइपे खिलाड़ी पर भारी पड़ती नज़र आईं. लेकिन इसके बाद धीरे - धीरे ताई जू यिंग ने शानदार खेल दिखाते हुए सिंधु को हरा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद शुरू हुए दूसरे गेम में भी पीवी सिंधू एक बार पिछड़ने के बाद वापसी कर ही नहीं सकीं. ताई की शॉट्स को जज करने में उन्होंने लगातार गलती की. आठ मैच पॉइंट थे ताई के पास और उन्होंने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली. दूसरा गेम ताई ने 21-12 से जीता.


ये भी पढ़ें: Who is Vandana Katariya: Olympics के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं वंदना कटारिया


गौरतलब है कि चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई ने 40 मिनट तक चले मैच को 21-18,21-12 अपने नाम किया. ताई पहली बार किसी बड़े इवेंट के फाइनल में पहुंची हैं. उनके लिए गोल्ड जीतने का तारीखी मौका है.


हालांकि, सिंधु के गोल्ड हासिल करने का सपना टूट गया है, लेकिन सिंधु के पास अभी भी कांस्य मेडल जीतने का विकल्प है. इसके लिए उन्हें एक दूसरे मैच में भाग लेना होगा.


ये भी पढ़ें: Vandana Katariya की हैट्रिक से जीती भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम


सेमीफाइनल तक कैसा रहा सिंधु का सफर
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पीवी सिंधु ने इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से शिक्सत दी थी. फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से मात दी, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हज़ीमत से दोचार किया था.


Zee Salaam Live TV: