Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु को सेमीफ़ाइनल में मिली हार, टूट गया गोल्ड का सपना
Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड हासिल करने का सपना टूट गया है, लेकिन सिंधु के पास अभी भी कांस्य मेडल जीतने का विकल्प है. इसके लिए उन्हें एक दूसरे मैच में भाग लेना होगा.
टोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग का सामना किया. इस मुक़ाबले के पहले मैच में पीवी सिंधु 18-21 से हार गई हैं. मैच की शुरुआत में सिंधु चीनी ताइपे खिलाड़ी पर भारी पड़ती नज़र आईं. लेकिन इसके बाद धीरे - धीरे ताई जू यिंग ने शानदार खेल दिखाते हुए सिंधु को हरा दिया.
इसके बाद शुरू हुए दूसरे गेम में भी पीवी सिंधू एक बार पिछड़ने के बाद वापसी कर ही नहीं सकीं. ताई की शॉट्स को जज करने में उन्होंने लगातार गलती की. आठ मैच पॉइंट थे ताई के पास और उन्होंने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली. दूसरा गेम ताई ने 21-12 से जीता.
गौरतलब है कि चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई ने 40 मिनट तक चले मैच को 21-18,21-12 अपने नाम किया. ताई पहली बार किसी बड़े इवेंट के फाइनल में पहुंची हैं. उनके लिए गोल्ड जीतने का तारीखी मौका है.
हालांकि, सिंधु के गोल्ड हासिल करने का सपना टूट गया है, लेकिन सिंधु के पास अभी भी कांस्य मेडल जीतने का विकल्प है. इसके लिए उन्हें एक दूसरे मैच में भाग लेना होगा.
सेमीफाइनल तक कैसा रहा सिंधु का सफर
ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पीवी सिंधु ने इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से शिक्सत दी थी. फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से मात दी, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हज़ीमत से दोचार किया था.
Zee Salaam Live TV: